IPL 2025 के बीच बड़ा उलटफेर! Sunrisers Hyderabad की टीम में रविचंद्रन की होगी एंट्री
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और टीमों के बीच प्लेऑफ की दौड़ जबरदस्त हो चुकी है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जंपा चोटिल हो गए हैं और अब वह इस सीजन के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। IPL 2025 के बीच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जंपा की जगह युवा और उभरते हुए बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया है। 21 वर्षीय स्मरण कर्नाटक से आते हैं और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, जो टीम के लिए एक अतिरिक्त विकल्प बन सकता है।
कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?
स्मरण रविचंद्रन उन युवा खिलाड़ियों में से हैं जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल टीमों की नजर में आए हैं। उनकी खासियत है – तकनीकी बल्लेबाजी, बड़ी पारियां खेलने की क्षमता और जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाज़ी भी करना। उन्होंने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैच में 10 पारियों में 516 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। लिस्ट-ए के 10 मुकाबलों में उन्होंने 433 रन बनाए हैं, 72.16 की औसत और 100.23 की स्ट्राइक रेट के साथ। इनमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 प्रारूप में उन्होंने 6 मैचों में 170 रन बनाए हैं, वो भी 170 की स्ट्राइक रेट और 34 की औसत से।
रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
स्मरण रविचंद्रन को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025 में पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने:
-
277 गेंदों का सामना किया,
-
25 चौके और 3 छक्के लगाए,
-
और कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस दोहरे शतक की बदौलत कर्नाटक ने पंजाब को पारी और 207 रन से करारी शिकस्त दी थी।
SRH की अब कोई चूक नहीं चलेगी
सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति IPL 2025 पॉइंट टेबल में बेहद नाजुक है। 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत और 4 हार के साथ टीम 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है। कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम अब किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ सकती। टीम में पहले से ही ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और इशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में स्मरण रविचंद्रन की एंट्री बल्लेबाजी को और गहराई दे सकती है। साथ ही वह एक पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में गेंदबाज़ी विकल्प भी बन सकते हैं।