IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बनाया रिकॉर्ड, 35 गेंद में जड़ दिया शतक, लगाए 11 छक्के
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 10:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की कोशिश प्लेऑफ में जगह बनाने की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में सम्मान बचाने उतरी है। वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए है।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने शानदार 84 रन की तेज पारी खेली। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद जोरदार रही। सिर्फ 11 ओवर में ही टीम ने बिना विकेट गंवाए 154 रन बना लिए थे।
इस मैच की सबसे बड़ी बात रही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका। उन्होंने केवल 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए और सबको चौंका दिया।