IPL 2025 में SRH को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर!
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 में जहां टीमें प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रही हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण वह अब आगे के मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। SRH ने उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया है। SRH ने इस सीजन की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से की थी जिसमें एडम जम्पा को मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था। इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ भी उन्हें खेलने का मौका मिला, लेकिन वहां भी वे सिर्फ 1 विकेट ही ले सके।
इसके बाद वे चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए और अब उनकी पूरे सीजन से विदाई हो चुकी है। जम्पा को SRH ने इस सीजन के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका योगदान सीमित ही रहा।
जम्पा की जगह किसे मिली एंट्री?
SRH ने एडम जम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी कर्नाटक से आते हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
-
अब तक खेले हैं 7 फर्स्ट क्लास मैच
-
खेले हैं 10 लिस्ट ए मैच और 6 T20 मुकाबले
-
घरेलू क्रिकेट में बना चुके हैं 1100+ रन
-
SRH ने इन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है
हालांकि रविचंद्रन बल्लेबाज हैं जबकि जम्पा एक स्पिन गेंदबाज थे, जिससे साफ है कि SRH फिलहाल अपनी रणनीति को और लचीला बना रही है।
अब CSK को भी झेलना पड़ा झटका
SRH के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी IPL 2025 के बीच एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह CSK ने एक बेहद युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
सिर्फ 17 साल के आयुष म्हात्रे बने CSK का हिस्सा
CSK ने मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपनी टीम में चुना है।
-
9 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं
-
7 लिस्ट ए मैचों में भी किया है प्रदर्शन
-
कुल बनाए हैं 962 रन
-
CSK ने इन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया है
आयुष की उम्र अभी सिर्फ 17 साल है और उन्हें अब IPL जैसे बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिला है।
चोटों ने बढ़ाई टीमों की मुश्किलें
IPL के इस सीजन में कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो रहे हैं। चाहे लॉकी फर्ग्यूसन हों या अब एडम जम्पा और रुतुराज गायकवाड़, ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नए युवा खिलाड़ी टीम को कैसे संभालते हैं।