IPL मैच फिक्सिंग का मास्टरमाइंड पहुंचा टीमों के होटल तक, BCCI ने जारी किया खतरा अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:49 PM (IST)

IPL 2025 का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी चिंता की बातें भी सामने आ रही हैं। भारत में खेली जा रही इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर अब बीसीसीआई ने एक गंभीर अलर्ट जारी किया है। बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइज़ी को आगाह किया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मैच फिक्सिंग की कोशिश में जुटा हुआ है।
BCCI ने टीमों, खिलाड़ियों और कमेंटेटरों तक को दी चेतावनी
बीसीसीआई की तरफ से जारी चेतावनी में साफ कहा गया है कि यह व्यक्ति फर्जी पहचान और फैन के रूप में टीम के खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटर्स तक से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। उसका मकसद है—मैच फिक्सिंग की साजिश रचना।
ACSU ने निगरानी और जांच बढ़ाई
BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (ACSU) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी बढ़ा दी है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह संदिग्ध हैदराबाद का एक बिजनेसमैन है, जिसकी पहचान अभी गुप्त रखी गई है। बताया जा रहा है कि उसका संपर्क भारत के जाने-माने सट्टेबाजों से भी रहा है और वह पहले भी कई बार क्रिकेट मैचों को प्रभावित करने की कोशिश कर चुका है।
होटल में, मैदान में और सोशल मीडिया पर एक्टिव है यह शख्स
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह शख्स आईपीएल टीमों के होटल, स्टेडियम और सोशल मीडिया के जरिए टीमों तक पहुंच बना रहा है। वह खुद को फैन के रूप में पेश करता है और खिलाड़ियों से दोस्ती करने के बहाने उन्हें गिफ्ट्स और महंगे होटल या ज्वेलरी शॉप्स ले जाने का ऑफर देता है।
परिवार को भी टारगेट कर रहा है यह नेटवर्क
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह शख्स सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों को भी निशाना बना रहा है। सूत्रों के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर विदेशी रिश्तेदारों से संपर्क साधने की भी कोशिश कर चुका है।
टीमों से कहा गया—रिपोर्ट करें हर संदिग्ध गतिविधि
BCCI और ACSU ने सभी टीमों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध हरकत दिखे तो तुरंत उसकी जानकारी दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से मेल-जोल बढ़ाने से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।