ऑफ द रिकॉर्डः ‘राहुल अगर घूमने इटली चले गए’ तो इसमें गलत क्या है?
punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 05:42 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह को छोड़कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अगर वर्षांत में छुट्टी मनाने इटली चले गए तो कौन-सा आसमान टूट पड़ा? कांग्रेस पार्टी ने सफाई के रूप में कहा है कि राहुल एक सांसद हैं और उनके पास कोई पद नहीं है और वह निजी यात्रा पर गए हैं।
यह देखा जाना चाहिए कि वह हर साल किसी न किसी बहाने से कई बार छुट्टियां मनाने जाते हैं। विदेश से लौटने के बाद 2004 में जब से राहुल ने राजनीति में पांव रखा है, यही उनका तौर-तरीका है। अकेले बेचारे राहुल को ही विदेश यात्रा के लिए क्यों लताड़ा जाए? अगर हम दाएं-बाएं देखें तो पता चलेगा कि वह अकेले युवा राजनेता नहीं हैं जो छुट्टियां मना रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव 10 दिनों के लिए सपरिवार लंदन घूमने गए हुए हैं। अखिलेश तो मुख्यमंत्री रहे हैं, वह पार्टी का चेहरा हैं और उनके पास पद की भी जिम्मेदारी है।
एक अन्य किसान नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा जा रहा है कि वह घूमने गुजरात के रण कच्छ गए हुए हैं। अब इसमें गलत क्या है? इन युवा नेताओं को भी छुट्टी- वुट्टी मनाने के लिए कुछ समय मिलना चाहिए। इनके अलावा एक दिलचस्प मामला कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का है। वह जब तक मुख्यमंत्री रहे, वह 5-तारा होटल में रहे। वह कभी अपने सरकारी बंगले में नहीं गए। ऐसा क्यों? इस सवाल का जवाब तो आज तक नहीं मिला। आप यह भी जानना चाहते होंगे जब देश के युवा नेताओं की बात चल रही है तो बिहार के तेजस्वी यादव छुट्टियां मनाने कहां जाते हैं? दिल्ली उनकी पसंदीदा जगह है जहां वह छुट्टियां मनाने के दौरान किसी से भी नहीं मिलते।
तेजस्वी यादव दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भी उनसे मिलने नहीं आए और न ही उन्होंने बिहार के नेताओं का कोई शिष्टमंडल किसानों के पास भेजा। विपक्षी दलों के ये नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी पार्टी के अन्य नेताओं जैसे तो हैं नहीं जो 24 घंटे काम में लगे रहने को ही अंतिम सत्य मानते हैं। इन विरोधी दलों के नेताओं के घूमने-फिरने को देखकर भाजपा के युवा मंत्री और नेता अंदर ही अंदर कुढ़ रहे होंगे। वे उनकी तरह छुट्टियां मनाने नहीं जा सकते क्योंकि मोदी की नजर हर वक्त उन पर रहती है। कुछ युवा मंत्री पहले गोवा या अन्य जगह घूमने का मजा चख चुके हैं।