Blackout: अगर युद्ध छिड़ा तो बचने का एक ही रास्ता – ब्लैकआउट! जानें क्या हैं नियम

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद पूरे देश में उबाल है। इसी बीच भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए 7 मई को दिल्ली सहित कई शहरों में नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा।

हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 54 वर्षों में पहली बार 'crash blackout' जैसी सैन्य तैयारी देश में देखी जा रही है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिशा-निर्देश भेजे हैं, जिनमें ब्लैकआउट की प्रक्रिया, सावधानियां और हवाई हमले की चेतावनियों की प्रणाली शामिल है।

 क्या होता है ब्लैकआउट और क्यों ज़रूरी है?

ब्लैकआउट का मतलब है - शहर में हर प्रकार की रोशनी को पूरी तरह बंद कर देना। इसका मुख्य उद्देश्य होता है दुश्मन के विमानों को नागरिक इलाकों की पहचान न करने देना ताकि हवाई हमलों से बचाव किया जा सके।

ब्लैकआउट के दौरान:

  • इमारतों से बाहर कोई रोशनी नहीं दिखनी चाहिए

  • वाहनों की हेडलाइट्स को ढकना जरूरी

  • किसी भी सजावटी या विज्ञापन लाइट पर पाबंदी

  • हाथ में ली गई टॉर्च तक को कागज़ से लपेटना चाहिए

यह अभ्यास इस बात का संकेत है कि देश अब किसी भी आपात स्थिति के लिए मनोवैज्ञानिक और भौतिक दोनों स्तरों पर तैयार रहना चाहता है।

हवाई हमले की चेतावनी कितने प्रकार की होती है?

भारत में हवाई हमले की चेतावनी चार चरणों में दी जाती है:

  1. येलो अलर्ट: प्रारंभिक गोपनीय संकेत – सतर्कता बढ़ाएं

  2. रेड अलर्ट: हमला बेहद नज़दीक – तुरंत प्रतिक्रिया ज़रूरी

  3. ग्रीन अलर्ट: खतरा टल गया – सामान्य स्थिति बहाल

  4. व्हाइट अलर्ट: येलो चेतावनी झूठी साबित – सतर्कता हटा ली जाती है

 इतिहास में ब्लैकआउट: जब दुनिया अंधेरे में चली गई थी

  • ब्रिटेन: WWII के दौरान 1939 में ब्लैकआउट लागू किया गया

  • अमेरिका: पर्ल हार्बर हमले (1941) के बाद तटीय क्षेत्रों में ब्लैकआउट

  • भारत: अब 2025 में युद्ध जैसी तैयारी का संकेत – 21वीं सदी में फिर ब्लैकआउट!

7 मई: दिल्ली में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का शेड्यूल

  • शाम 4 बजे: नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल

  • शाम 7 बजे के बाद: ब्लैकआउट अभ्यास

  • पंजाब के फिरोजपुर में भी ब्लैकआउट का रिहर्सल किया जा चुका है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News