राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए युवक के परिजनों से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम 22 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे। राहुल गांधी ने अमेठी दौरा पूरा करने के बाद कानपुर पहुंचकर शुभम के निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके माता-पिता व पत्नी को ढांढस बंधाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी उनके साथ मौजूद रहे।

दो महीने पहले हुई थी शुभम की शादी
31 वर्षीय शुभम द्विवेदी पेशे से व्यवसायी थे और हाल ही में 12 फरवरी को उनका विवाह हुआ था। वह अपनी पत्नी और नौ परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए 16 अप्रैल को कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को, बैसरन के पास आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें शुभम की मौत हो गई। हमले में कुल 26 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।


सरकार की ओर से आश्वासन
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 23 अप्रैल को कानपुर पहुंचे थे। उन्होंने शुभम के परिवार से मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हमले के दोषियों को सख्त सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुभम हाल ही में शादी के बाद परिवार संग छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे, जहां आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परिजनों से मिल चुके हैं। घटना ने देशभर में गहरा आक्रोश और संवेदना उत्पन्न की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News