राहुल गांधी ने करनाल में पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के परिजनों से की मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष के नेता दोपहर हरियाणा के करनाल पहुंचे। गांधी जब नरवाल के करनाल स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद पार्टी नेताओं में रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
<
#WATCH | Karnal, Haryana | Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrives at the residence of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who lost his life in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/Jp0ttMA51s
— ANI (@ANI) May 6, 2025
>
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंच गए हैं। वह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के परिवार से मुलाकात करेंगे।'' दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।