पहलगाम आतंकी हमले में अमेरिका से आए बितान अधिकारी की दर्दनाक मौत, पत्नी और बेटे के साथ घूमने गए थे कश्मीर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस भयावह घटना में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर लोग पर्यटक थे। इन्हीं में से एक थे बितान अधिकारी, जो पेशे से टीसीएस (TCS) में तकनीशियन थे और अमेरिका के फ्लोरिडा में काम कर रहे थे।
घूमने आए थे भारत
बितान अधिकारी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे। वह 8 अप्रैल को अपनी पत्नी सोहिनी और तीन साल के बेटे के साथ भारत लौटे थे, ताकि कुछ समय अपने परिवार और देश में बिता सकें। वे पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे और गुरुवार को कोलकाता लौटने वाले थे।
हमले में मौत, परिवार बचा
बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान बितान को गोलियां लग गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी जान बचाने के लिए बितान अधिकारी ने आतंकियों से झूठ बोला था कि वह वह मुसलमान हैं। इसके बाद आतंकियों ने उनको कलमा पढ़ने के लिए कहा। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी। जब वह कलमा नहीं बढ़ पाए तो आतंकियों ने उनको गोली मार दी। सौभाग्य से उनकी पत्नी और बेटा इस हमले में सुरक्षित बच गए। फिलहाल उन्हें वापस कोलकाता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बितान की पत्नी से फोन पर बातचीत की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक संवेदनात्मक पोस्ट किया जिसमें लिखा, “जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से गहरा दुख पहुंचा है। पीड़ितों में हमारे राज्य के बितान अधिकारी भी शामिल थे। हमने उनके परिवार से संपर्क किया है और उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।”
देश-दुनिया से आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है। कई देशों के नेताओं ने इस घटना को अमानवीय बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।