अलियार जलाशय में घूमने गए कॉलेज के 3 दोस्त, तीनों की डूबने से मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में लोकप्रिय अलियार जलाशय के पास शुक्रवार को कॉलेज की तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 21, 19 और 21 वर्ष है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, चेन्नई के एक कॉलेज में फिजियोथेरेपी के विषय में पढ़ाई करने वाले 29 छात्र अलियार और वालपराई के लोकप्रिय पर्यटन स्थल घूमने गए थे।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘आज सुबह करीब नौ बजे छात्र पास के अलियार जलाशय में घूमने गए थे। नहाते समय उनमें से एक लड़का पुल के पास गहरे पानी में गिर गया।'' पुलिस ने बताया, ‘‘छात्र उस जगह पर चले गए थे, जहां आमतौर पर स्थानीय लोग नहाने के लिए नहीं जाते थे क्योंकि वह बहुत गहरा है। अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में एक और छात्र डूब गया। अपने दोस्तों को डूबता देख तीसरे छात्र ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गहरे पानी में गिर गया और डूब गया।''

पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे बाद स्थानीयों और अग्निशमन एवं बचाव विभाग के कर्मियों की मदद से सभी छात्रों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोलाची के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News