आखिर कितनी सटीक होती है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी? जानिए किन चुनावों में गलत हो चुके हैं दावे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान खत्म होने के बाद सर्वे एजेंसियों औऱ न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए है। कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से सरकार बना सकती है, तो हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं कई एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में उसे बढ़त दिखाई गई है। कुछ सर्वेक्षणों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है। लेकिन कई बार ऐसा हो चुका है कि एग्जिट पोल के सारे दावे झूठे साबित हुए हैं। आज हम ऐसे ही कुछ एग्जिट पोल के दावे आपको बताने जा रहे हैं, जिनके परिणामों ने सारे दावों को धराशायी कर दिया।
2015 के चुनावों में दिल्ली में फेल हुए थे सारे दावे
2015 दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगभग सारे एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। उस वक्त आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थी, बीजेपी के खाते में 3 सीटें जबकि कांग्रेस अपना खाता हीं नहीं खोल पाई थी। इन नतीजों ने सभी राजनीतिक एक्सपर्ट को सतके में डाल दिया था। वहीं एग्जिट पोल में किसी ने भी आप पार्टी के जीतने का अनुमान नहीं लगाया था। एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिखाई थी और बीजेपी के सत्ता में आने की बीत कही थी।
बिहार विधानसभा चुनाव में गलत साबित हुए थे सारे एग्जिट पोल
2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी कई एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। मतदान के बाद और चुनाव नतीजों से पहले कई एजेंसियों का दावा था कि बिहार में महागठबंधन (आरेजडी-कांग्रेस) की सरकार बनेगी। परंतु जब परिणाम आए तो बिहार में जदयू-बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनी।
2021 में हुए बंगाल चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सभी एग्जिट पोल और कई न्यूज एजेंसियों के सर्वे में बंगाल चुनाव में बीजेपी को बहुमत दिलाय था। इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 147 और टीएमसी को 143 सीटें आने का अनुमान लगाया था। वहीं, इंडिया टीवी ने बीजेपी को 192 सीटें जीतने का दावा किया था। लेकिन जब नतीजे आए तो सारे के सारे एग्जिट पोल धराशाही हो गए और बीजेपी के केवल 77 सीटों पर ही सिमट गई। जबकि टीएमसी ने एक बार फिर से अपनी सरकार बनाई।
यूपी विधानसभा चुनाव में फेल हुए सारे दावे
2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कई एग्जिट पोल गलत साबित हुए। किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने का दावा किया था। कई एजेंसिय के मुताबिक, बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच सकती है। लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था।