विराट कोहली की कुल कितनी है संपत्ति, जानकर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खबर ने उनके फैंस को भावुक कर दिया लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कोहली भले ही मैदान से हटें हों, उनकी कमाई की रफ्तार अभी भी तेज है। सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि एक सफल ब्रांड, बिजनेसमैन और सोशल मीडिया स्टार के रूप में भी कोहली आज एक बड़ा नाम हैं।
कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये के पार
Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है। यह आंकड़ा उनकी क्रिकेट सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया इनकम और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स से मिलकर बना है। भारत में शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी हो जो इतने विविध स्रोतों से कमाई करता हो।
BCCI से हर साल 7 करोड़ की सैलरी
विराट कोहली बीसीसीआई के ए+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें हर साल ₹7 करोड़ की रिटेनर सैलरी मिलती है। इसके अलावा अगर वह वनडे या टी20 मैच खेलते हैं तो प्रति मैच के अनुसार भी भुगतान होता है।
IPL की कमाई भी शानदार
विराट कोहली को IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलने के लिए मोटी सैलरी मिलती रही है।
-
2018 से 2021 तक उन्हें ₹17 करोड़ प्रति सीजन मिले
-
2025 तक यह सैलरी बढ़कर ₹21 करोड़ प्रति सीजन तक पहुंच गई
यह IPL इतिहास की सबसे ऊंची सैलरी में से एक है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई
विराट कोहली की सबसे बड़ी कमाई का जरिया है ब्रांड एंडोर्समेंट। वह करीब 18 से ज्यादा ब्रांड का प्रचार करते हैं, जिनमें Puma, MRF, Tissot, Audi, Myntra, Blue Star जैसे बड़े नाम शामिल हैं। एक ब्रांड से वह ₹7.5 से ₹10 करोड़ तक चार्ज करते हैं। यानि सिर्फ ब्रांड प्रमोशन से ही कोहली सालाना 150-200 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं।
सोशल मीडिया से भी कमाई करोड़ों में
कोहली सिर्फ मैदान और विज्ञापनों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुपरस्टार हैं।
-
इंस्टाग्राम पर उनके 27 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
-
एक पोस्ट के लिए वह ₹11 करोड़ तक चार्ज करते हैं
इस लिहाज से कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खिलाड़ियों में शामिल हैं।
अपने ब्रांड और बिजनेस से भी शानदार कमाई
विराट कोहली सिर्फ ब्रांड्स का चेहरा नहीं बल्कि खुद एक ब्रांड हैं। उन्होंने अपने फैशन ब्रांड WROGN और स्पोर्ट्स वियर ब्रांड ONE8 के जरिए खुद को मार्केट में स्थापित किया है। इसके अलावा वह ONE8 Commune नाम से रेस्टोरेंट्स की चेन चला रहे हैं, जिसकी कई ब्रांचेज मुंबई और दिल्ली में हैं। कोहली ने फूड बिजनेस में बड़ी इन्वेस्टमेंट की है और यह अब उनके लिए लगातार कमाई का जरिया बन चुका है।
लक्जरी गाड़ियों का भी शौक
विराट कोहली को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है। उनके पास Bentley, Audi, BMW जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं। कुछ गाड़ियां उन्हें ब्रांड्स की ओर से गिफ्ट में भी मिली हैं।
फिटनेस और लाइफस्टाइल से भी कमाई
कोहली एक फिटनेस आइकन माने जाते हैं। उन्होंने जिम चेन, हेल्थ सप्लीमेंट और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में भी निवेश किया है। उनका फोकस सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि एक मजबूत ब्रांड छवि बनाए रखने पर है।