रिटायर होने के बाद विराट कोहली को कितनी मिलेगी पेंशन, जानिए BCCI का क्या है नियम

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशलन डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी और फैंस को भावुक कर दिया। कोहली ने 14 साल के शानदार करियर में टेस्ट क्रिकेट को नई पहचान दी और अब वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। कोहली से कुछ ही समय पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में है कि क्या रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को पेंशन मिलेगी? जवाब है- हां, और इसका पूरा नियम BCCI के पास है।

BCCI का क्या है नियम, रिटायर प्लेयर्स को कितनी मिलती है पेंशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन देने की व्यवस्था करता है। यह सुविधा उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेले हों और अब सक्रिय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को उनके करियर के मुताबिक ग्रेड मिलते हैं और उसी हिसाब से मासिक पेंशन दी जाती है।

विराट कोहली को क्यों मिलेगी टॉप ग्रेड पेंशन?

BCCI के नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी 25 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके होते हैं उन्हें टॉप ग्रेड पेंशन दी जाती है। विराट कोहली ने अब तक:

  • 123 टेस्ट

  • 275 वनडे

  • 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

यानि विराट इस मानदंड से कई गुना ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इसलिए उन्हें टॉप ग्रेड में रखा जाएगा और उसी हिसाब से पेंशन मिलेगी।

हर महीने 70,000 रुपये की पेंशन

जो खिलाड़ी BCCI के टॉप पेंशन ग्रेड में आते हैं उन्हें हर महीने ₹70,000 की पेंशन दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। विराट कोहली चूंकि तीनों फॉर्मेट में लंबे समय तक भारत के लिए खेले हैं इसलिए उन्हें यह राशि मिलने में कोई अड़चन नहीं है। रिटायरमेंट की औपचारिक पुष्टि के बाद यह प्रक्रिया BCCI शुरू करता है।

क्या पेंशन पाने के लिए सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ज़रूरी है?

यह एक जरूरी सवाल है। दरअसल BCCI की पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए खिलाड़ी को पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होना होता है, सिर्फ एक फॉर्मेट से नहीं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर विराट कोहली अभी सिर्फ टेस्ट से रिटायर हुए हैं और वनडे या टी20 खेलते रहेंगे तो उन्हें पेंशन तब तक नहीं मिलेगी जब तक वह सभी फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो जाते।

IPL खेलने पर क्या असर पड़ेगा?

BCCI की पेंशन योजना का IPL से कोई लेना-देना नहीं है। IPL एक फ्रेंचाइज़ी लीग है और इसमें खेलने के लिए खिलाड़ी को BCCI की अनुमति चाहिए लेकिन यह पेंशन पाने में बाधा नहीं बनता, बशर्ते खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो चुके हों।

BCCI की पेंशन योजना का उद्देश्य

BCCI की यह योजना पुराने खिलाड़ियों को सम्मान देने और उनके भविष्य की सुरक्षा के उद्देश्य से शुरू की गई थी। खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो उस दौर में खेले जब कमाई के मौके सीमित थे। हालांकि अब के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कोहली, रोहित, धोनी आदि ने क्रिकेट से करोड़ों की कमाई की है लेकिन पेंशन एक सम्मानसूचक सुविधा मानी जाती है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर एक नजर में

  • 123 टेस्ट मैच

  • 9230 रन

  • 30 शतक और 29 अर्धशतक

  • भारत को 40 टेस्ट जीत दिलाई (कप्तान रहते हुए)

  • ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News