Baba Vanga : क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? भारत-पाक तनाव के बीच 2025 को लेकर डरावना दावा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर रही बल्गारिया की दिव्यदर्शी बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कारण है उनकी वह भविष्यवाणी जो साल 2025 को लेकर है और मौजूदा भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण हालातों के बीच डर को और गहरा कर रही है।
3797 में धरती पर खत्म होगी ज़िंदगी?
भविष्य की घटनाओं पर उनकी सबसे दूरगामी भविष्यवाणियों में एक यह भी है कि साल 3797 में धरती से जीवन पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उनके अनुसार, इंसान इससे पहले किसी दूसरे सौरमंडल में बस जाएंगे। हालांकि वैज्ञानिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं है।
2025 का युद्ध – वैश्विक प्रभाव का दावा
बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2025 में एक ऐसा युद्ध होगा जिसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, एलओसी पर लगातार सीज़फायर उल्लंघन, और 7 मई को भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इन अटकलों को हवा दे दी है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा गया, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
9/11 से लेकर चीन के उदय तक – पहले भी सच हुईं कई भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को गंभीरता से इसलिए लिया जाता है क्योंकि उन्होंने 9/11 हमले, चीन के वैश्विक ताकत बनने और यहां तक कि म्यांमार में विनाशकारी भूकंप जैसी घटनाओं की भी पहले भविष्यवाणी की थी। यही वजह है कि 2025 के युद्ध को लेकर उनका दावा लोगों को असहज कर रहा है।
भारत-पाक की मौजूदा स्थिति और दुनिया की चिंता
पुलवामा के बाद अब पहलगाम हमले ने भारत को एक बार फिर जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तान को डर है कि भारत आगे और कड़े कदम उठा सकता है। इसी बीच, दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर हैं, बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आम नागरिकों में चिंता साफ देखी जा सकती है।