गौरी लंकेश की हत्या करने वाले संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 12:34 PM (IST)

बेंगलुरुः वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस में संदिग्ध हत्यारे की फोटो सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज से निकाली इस तस्वीर में संदिग्ध हत्यारे ने हेलमेट पहना हुआ है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इससे पहले तीन संदिग्धों के स्केच जारी किेए थे और लोगों से उनकी पहचान करने में मदद मांगी थी। SIT प्रमुख बीके सिंह ने इस मामले में कहा था कि संदिग्धों स्केच जारी कर करीब 200 से 250 लोगों से पूछताछ की, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
PunjabKesari
पुलिस जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने गौरी के घर की रेकी थी। हत्यारों ने बाइक से करीब तीन चक्कर लगाए थे। मुख्य आरोपी की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। उसने 7.65MM पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया है. इसी तरह के पिस्तौल से एमएम कलबुर्गी को भी गोली मारी गई थी। गौरी के घर पर पहुंचते ही उनके ऊपर चार राउंड फायरिंग की गई थी जिसमें तीन सीधे उनके शरीर पर लगी थी। उल्लेखनीय है कि गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। वे अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं। लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News