दिल्ली में दो तस्कर गिरफ्तार: युवाओं को साइबर गुलामी के लिए म्यांमार के फ्रॉड सेंटरों में बेचा, US नागरिकों से कराते थे ठगी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने भारतीय युवाओं की भर्ती और उन्हें अवैध तरीके से पड़ोसी देश म्यांमार के ठगी (धोखाधड़ी) केंद्रों में तस्करी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बवाना (दिल्ली) निवासी दानिश राजा (24) और फरीदाबाद निवासी हर्ष (30) हैं जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा।
क्या है साइबर गुलामी?
यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा है, जिसे विशेषज्ञ "साइबर गुलामी" (Cyber Slavery) की संज्ञा दे रहे हैं। इसमें व्यक्तियों को आकर्षक फर्जी नौकरी का प्रस्ताव देकर बहकाया जाता है। म्यांमार ले जाने के बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा जाता है और फिर शारीरिक या मानसिक दबाव डालकर संगठित साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों को करने के लिए मजबूर किया जाता है।
यह भी पढ़ें: शादी की कसमें खाकर 5 महीने तक युवती से करता रहा रेप, भरोसा तोड़ा… जब मिला धोखा तो उठा लिया यह बड़ा कदम
कैसे खुला मामला?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब 22 अक्टूबर को म्यांमा के सैन्य अधिकारियों ने म्यावाड्डी (Myawaddy) स्थित धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जाने वाले एक परिसर पर छापा मारा। छापे के दौरान परिसर में बंधक बनाकर रखे गए कई भारतीयों को मुक्त कराया गया। तब से लेकर अब तक भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: दोस्त की बीवी को देख मचल गया मन, चोरी-छिपे नहाती का बना डाला आपत्तिजनक वीडियो, फिर उसे वायरल कर...
अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे शिकार
अधिकारी ने बताया कि ये भारतीय युवक म्यांमार में दबाव में काम कर रहे थे। इन ठगी केंद्रों से ये लोग मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे और उनसे लाखों की ठगी करते थे। दिल्ली पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दानिश राजा और हर्ष से इस पूरे रैकेट के बारे में पूछताछ कर रही है।
