दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन! सलमान ने J&K के तारिक को बेची थी कार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:19 AM (IST)
नेशनल डेस्कः सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला के पास एक i20 कार में भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया। अभी तक इस धमाके में 13 लोगों की मौत की खबर है।
देश की राजधानी में अति सुरक्षित क्षेत्र में हुए इस धमाके ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। इस बीच इस कार धमाके का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जिस कार से यह भीषण धमाका हुआ, उसे पुलवामा के एक शख्स को बेचा गया था। धमाके के बाद कार की जांच में जुटी पुलिस टीम ने यह जानकारी जुटाई है कि इस कार को पुलवामा के तारिक के हाथों बेची गई थी। अब पुलिस तारिक को तलाश में जुटी है। वहीं जानकारी में यह भी सामने आया है कि धमाके वाली कार को कई बार खरीदा -बेचा गया है जिसमें फर्जी कागजों का इस्तेमाल किया गया था।
