Red Fort blast: दिल्ली ब्लास्ट वाली I20 कार 7 बार बिकी, पूरी कहानी कर देगी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई I20 कार को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जाँच के दौरान यह बात सामने आई है कि आतंकी घटना में उपयोग हुई यह कार 7 बार बेची गई थी। इसमें Vehicle Ownership ट्रांसफर के सभी नियमों की खुलकर धज्जियाँ उड़ाई गईं।

PunjabKesari

बिना कागजात 7 बार हुई खरीद-बिक्री

पुलिस की जाँच में कार के मालिक मोहम्मद सलमान से लेकर अंतिम खरीदार आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद तक पूरी चेन का पता चला है। पता चला है कि बार-बार बिक्री के बावजूद हर बार कानूनी रूप से नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया। इस अनियमित बिक्री की लंबी श्रृंखला ने आतंकियों को इस वाहन का आसानी से इस्तेमाल करने का मौका दिया। नियमों का उल्लंघन करके किए गए ये Illegal Transfers न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा साबित होते हैं, जैसा कि इस आतंकी घटना से स्पष्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Blast Update: सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकी उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद हुआ गिरफ्तार

जाँच एजेंसियाँ अब इस बात की भी जाँच कर रही हैं कि इतनी बार बिक्री में शामिल लोगों ने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की या यह एक संगठित आपराधिक गिरोह का काम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika