दिल्ली धमाके में इस एक्ट्रेस ने खो दी अपनी बचपन की दोस्त, बोलीं – “अब भी यकीन नहीं हो रहा…”
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:38 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए। उन्हीं में से एक थीं अभिनेत्री पायल घोष की बचपन की दोस्त सुनीता मिश्रा, जिनकी इस विस्फोट में मौके पर ही मौत हो गई।
पायल घोष का टूट गया दिल
फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’, ‘प्रयाणम’ और ‘फिरकी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पायल घोष इस हादसे के बाद सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त सुनीता को याद करते हुए भावुक पोस्ट साझा किया।
पायल ने कहा, “मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुनीता अब इस दुनिया में नहीं है। हम एक हफ्ते पहले ही बात कर रहे थे। उसने बताया था कि वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ दिवाली मना रही है। वह हमेशा मुस्कुराती रहती थी, सबका हौसला बढ़ाती थी। इतनी पॉजिटिव और दयालु आत्मा को इस तरह खो देना बहुत दुखद है।”
उन्होंने आगे कहा, “सुनीता सिर्फ मेरी दोस्त नहीं, बल्कि परिवार जैसी थी। हमने स्कूल के दिन साथ बिताए, सपने साथ देखे। अब उसकी यादें ही रह गई हैं।” पायल ने सभी लोगों से अपील की कि वे इस हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करें और मदद का हाथ बढ़ाएं।
हादसे की पूरी कहानी
दिल्ली के सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास सोमवार शाम एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। जांच एजेंसियों के अनुसार, कार में उच्च क्षमता वाला विस्फोटक उपकरण (IED) लगाया गया था। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के कई वाहनों के शीशे टूट गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए (NIA) और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि कार हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड थी और कुछ संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सरकार की राहत घोषणा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा, “जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं, उनके परिवारों को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायल या स्थायी रूप से विकलांग लोगों को ₹5 लाख की सहायता मिलेगी।” सीएम ने यह भी कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के साथ मिलकर दोषियों को सख्त सजा दिलवाएगी।
जांच और सुरक्षा व्यवस्था
धमाके के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खासकर लाल किला, जामा मस्जिद, इंडिया गेट और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में। NIA ने धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की पहचान के लिए फॉरेंसिक लैब को सैंपल भेजे हैं।
