Delhi School Closed: क्या कल दिल्ली में स्कूल खुले हैं या बंद? जानिए

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली और एनसीआर के लोग इन दिनों खराब हवा के कहर से जूझ रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एक्यूआई (AQI) का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी स्कूलों में ग्रेड 5 तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में चल रही हैं।

कल स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे?

आज रविवार होने के कारण कई पेरेंट्स कल, 17 नवंबर 2025 को स्कूल खुलने या बंद रहने को लेकर कंफ्यूज हैं। हालांकि, अधिकतर स्कूलों ने सर्कुलर या मैसेज के माध्यम से पेरेंट्स को डिटेल जानकारी भेज दी है। दिल्ली के कई स्कूलों में कल से ग्रेड 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में क्लासेस आयोजित की जाएंगी।

क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी
हाइब्रिड मोड का मतलब है कि क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी। पेरेंट्स चाहे तो अपने बच्चे को स्कूल भेज सकते हैं, और अगर वे बच्चों को बाहरी हवा के संपर्क में आने से बचाना चाहते हैं तो ऑनलाइन क्लास अटेंड करवा सकते हैं। दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास कब तक जारी रहेगी, इस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है। मौसम में गिरावट के बाद प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। दिल्ली के निवासियों ने लगातार सर्दी, खांसी और सिरदर्द जैसी परेशानियों की शिकायत की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar