सूत्र: दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से LNJP अस्पताल में मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार ऐसी खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) जाकर ब्लास्ट में घायल पीड़ितों से शाम 4 बजे मुलाकात कर सकते हैं।

NIA की 'स्पेशल 10' टीम गठित

जांच को गति देने के लिए NIA ने 'स्पेशल 10' अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई है। सूत्रों के मुताबिक इस टीम में एक इंस्पेक्टर जनरल (IG), दो डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) और तीन सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) शामिल हैं, जबकि शेष अधिकारी डीएसपी (DSP) स्तर के हैं। दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर आज NIA के डायरेक्टर जनरल (DG) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ की एक उच्च-स्तरीय बैठक भी हुई है। सूत्रों ने बताया है कि NIA की टीम आज ही जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से 'जैश मॉड्यूल' से संबंधित सभी केस डायरी अपने कब्जे में लेगी।

जांच के घेरे में आई  फरीदाबाद यूनिवर्सिटी

फरीदाबाद में 'आतंकी मॉड्यूल' का पर्दाफाश होने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच एजेंसियों के घेरे में आ गई है। इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को पहले ही भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए छह और लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं, जिनमें डॉ. मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी सदस्य, छात्र और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शामिल हैं। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस हिरासत में लिए गए इन छह लोगों से संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News