भाजपा पर फिर बरसी महबूबा, कहा-सरकार भारत को गोडसे का भारत बना रही
punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 01:31 PM (IST)

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधन और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह की काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भारत को गोडसे का भारत बनाने पर तुली है।
शोपियां के पाहनु में एक शोक सभा से लौटकर महबूबा ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत छोड़ना पड़ा था ठीक उसी तरह से एक दिन भगवा पार्टी को भी छोड़ना पड़ेगा।
महबूबा ने कहा कि अगस्त 2019 को जो असवंेधानिक कार्रवाई की गई और जिस तरह से जम्मू कश्मीर में विवादों और समस्याओं को जन्म दिया गया , उससे लोगों का देश के लोकतांत्रिक ढंाचे से विश्वास खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि लोग आहत हैं।
मुफ़्ती ने कहा कि हजारों लोगों को जेल में डाल दिया गया। जो पत्रकार सच बता रहे थे उन्हें गिरफ़्तार किया गया और रही बात गुपकार संगठन की तो वो एक आवाज है जो सच के साथ और सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सच नहीं बताना चाहती है बल्कि यह बता रही है कि सब ठीक है।