पाकिस्तान की गीदड़भभकीः सिंधु की एक बूंद भी रोकी तो भारत के बांधों पर बरसेगा कहर
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:05 PM (IST)

Islamabad: भारत द्वारा हाल ही में सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर कड़वाहट बढ़ गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि भारत सिंधु नदी पर कोई नया ढांचा बनाता है, तो पाकिस्तान उसे "नष्ट कर देगा"। ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट शब्दों में कहा: "अगर वे किसी भी प्रकार की संरचना बनाने का प्रयास करते हैं, तो हम उस पर हमला करेंगे। यह भारत की आक्रामकता मानी जाएगी। पानी रोकना या मोड़ना भी युद्ध का एक रूप है, जिससे लोगों की भूख और प्यास से मौतें हो सकती हैं।"उन्होंने बताया कि पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की योजना बना रहा है और भारत को राजनयिक नोटिस भी भेजा जाएगा। इसी बीच, पाकिस्तान ने ‘अब्दाली’ मिसाइल का सफल परीक्षण भी किया है, जो सतह से सतह पर 450 किमी तक मार करने में सक्षम है।
पहलगाम आतंकी हमले पर PM शरीफ की प्रतिक्रिया
भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कठोर कदम उठाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने "जिम्मेदाराना और संतुलित" रुख अपनाया है। उन्होंने यह बयान इस्लामाबाद में तुर्किये के राजदूत डॉ. इरफान नजीरोगलु के साथ मुलाकात के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि"हमने हमेशा आतंकवाद के हर रूप की निंदा की है। भारत के भड़काऊ कदमों के बावजूद हमारी प्रतिक्रिया शांतिपूर्ण और सोच-समझकर दी गई है।"