पाकिस्तान की कमर तोड़ने की तैयारी! भारत सरकार उठा सकती है ये 2 बड़े कदम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख काफी आक्रामक कर लिया है। भारत ने पहले ही सिंधु जल संधि तोड़ने का कदम उठाकर पाकिस्तान का पानी रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब भारत पाकिस्तान को एक और गहरा झटका देने की तैयारी में है।
एयरस्पेस और समुद्री रास्ते को बंद करने की तैयारी
भारत अब पाकिस्तान के लिए अपना हवाई मार्ग (Air Route) और समुद्री रास्ते (Sea Route) बंद कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के लिए अन्य देशों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। भारत सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर सीधा वार किया जा सके।
पाकिस्तान को पड़ेगा भारी नुकसान
अगर भारत ने अपना एयरस्पेस और समुद्री रास्ता बंद कर दिया तो पाकिस्तान को श्रीलंका या चीन के रास्ते लंबा चक्कर लगाकर दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य देशों तक पहुंचना पड़ेगा। इससे न केवल यात्रा का समय बढ़ेगा, बल्कि एयरलाइंस का खर्चा और टिकट का किराया भी काफी बढ़ जाएगा। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा और महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी।
पहले भी झेल चुका है पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध
गौरतलब है कि यूरोपियन एयर सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने भी 30 जून 2020 को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को यूरोप में उड़ान भरने से रोक दिया था। हालांकि करीब 4 महीने बाद 29 नवंबर 2024 को यह प्रतिबंध हटा लिया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव का असर बुरी तरह झेला है।
भारतीय बंदरगाहों से भी कर सकता है दूर
भारत सरकार पाकिस्तान को अपने बंदरगाहों से दूर रखने की भी तैयारी कर रही है। अगर समुद्री रास्ता बंद हो गया तो पाकिस्तान के लिए व्यापार करना और जरूरी सामान आयात करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इससे वहां की पहले से ही डगमगाई अर्थव्यवस्था और भी नीचे गिर सकती है।
पाकिस्तान की जनता पर पड़ेगा सीधा असर
भारत के इन बड़े कदमों से पाकिस्तान के आम लोगों पर भारी असर पड़ेगा। महंगाई चरम पर पहुंचेगी, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ेगी। इसके चलते पाकिस्तान की सरकार पर जनता का दबाव भी बढ़ सकता है। कुल मिलाकर भारत का यह रणनीतिक कदम पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाला साबित हो सकता है।
पाकिस्तान के पास होंगे सीमित विकल्प
अगर भारत अपना एयरस्पेस और समुद्री रास्ता बंद कर देता है तो पाकिस्तान के पास केवल श्रीलंका या चीन के रास्ते ही बचेंगे। इन रास्तों का इस्तेमाल करने से न केवल खर्चा बढ़ेगा, बल्कि यात्रा और व्यापार में देरी भी होगी। इससे पाकिस्तान की वैश्विक व्यापारिक स्थिति और कमजोर हो जाएगी।
भारत सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। आने वाले दिनों में अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो भारत एयर और सी-रूट बंद करने का ऐलान कर सकता है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगना तय है।