Pahalgam Attack: 3 दिन में पाकिस्तान बना भीगी बिल्ली!, इस काम में भारत का साथ देने के लिए हुआ तैयार
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं वहीं अब पाकिस्तान भीगी बिल्ली जैसे रवैया अपनाते दिख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अक्ल भी अब ठिकाने आ गई है और पाकिस्तान ने भारत को निष्पक्ष और पारदर्शी जांच में सहयोग देने की पेशकश की है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस भीषण हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया और सरकार ने तुरंत सख्त कदम उठाने का फैसला किया।
भारत ने पाकिस्तान पर लगाए सीधे आरोप
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया। सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए 1960 के सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। भारत के इन निर्णयों ने साफ कर दिया कि अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों का सख्त जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत ने कर दिया डिजिटल ब्लैकआउट, पड़ोसी देश पाकिस्तान में मचा हड़कंप
पाकिस्तान ने दिखाई नरमी, जांच में सहयोग की पेशकश
भारत के दबाव और अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बीच पाकिस्तान ने अचानक नरमी दिखानी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक समारोह के दौरान कहा कि उनका देश किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है और हमेशा आतंकवाद की आलोचना करता रहा है। शहबाज शरीफ ने दावा किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को 90,000 से अधिक नागरिकों और सैनिकों की जान गंवानी पड़ी है और 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
कश्मीर पर फिर दोहराया पुराना राग
अपने बयान में शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पुराने रुख को दोहराया। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की "गर्दन की नस" है जैसा कि कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था। इस टिप्पणी से साफ है कि पाकिस्तान भले ही जांच में सहयोग की बात कर रहा हो लेकिन कश्मीर पर अपनी राजनीतिक लाइन बदलने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा
भारत के कड़े कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ निर्णय लिए हैं। पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी दी है और भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और भविष्य में हालात और बिगड़ सकते हैं।