एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में आई तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम में इमरजैंसी लैंडिंग...154 पैसेंजर्स थे सवार

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिरुचिरापल्ली से शारजाह के लिए रवाना हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को सोमवार को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से विमान ने सुबह 10 बज कर करीब 45 मिनट पर उड़ान भरी। इसके कुछ समय बाद यहां हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पूरी तरह आपात स्थिति की घोषणा कर दी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान दोपहर में तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतर गया। एयरलाइन ने बताया कि विमान में 154 यात्री सवार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News