ऑपरेशन सिंदूर: यात्रियों को बड़ा झटका, एयर इंडिया ने इन 9 शहरों की उड़ानें की रद्द, एडवाइजरी की जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते तनाव का सीधा असर देश के उत्तरी हिस्सों में हवाई यात्रा पर पड़ा है। आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए श्रीनगर हवाई क्षेत्र को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया है। इसके चलते आज यहां से कोई भी व्यावसायिक उड़ान न तो उड़ान भरेगी और न ही उतरेगी।

एयर इंडिया ने 9 शहरों की उड़ानें की रद्द

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने यह भी जानकारी दी कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।

इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी जारी की चेतावनी

इंडिगो एयरलाइंस ने भी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर इस तनाव का असर पड़ने की पुष्टि की है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जरूर जांच लें।

स्पाइसजेट ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने यात्रियों को अलर्ट किया है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर जैसे प्रमुख हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद कर दिए गए हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को उड़ानों में संभावित देरी या रद्द होने के बारे में सतर्क रहने और समय-समय पर अपडेट चेक करने की सलाह दी है।

पहलगाम का बदला है ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने यह जवाबी सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में की है जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। 

सेना के अनुसार ये ठिकाने भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने और उनकी योजना बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। इस ऑपरेशन के बाद से ही उत्तरी भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News