Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी मंदिर से आई बड़ी खबर, जम्मू एयर स्ट्रिप पर दागा गया रॉकेट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए वैष्णोदेवी मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में अस्थायी ब्लैकआउट लागू किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि रात के समय किसी भी संभावित ड्रोन या हवाई हमले से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
श्रद्धालुओं को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है और यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।
इसके साथ ही जम्मू एयर स्ट्रिप पर एक रॉकेट दागा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाबलों ने एयरस्ट्रिप क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा, सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। सीमा पार से की जा रही इस अकारण फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीमा क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।
बीते दो-तीन दिनों में माता वैष्णोदेवी यात्रा में भारी गिरावट आई है, जिससे कटरा से लेकर भवन परिसर तक आमतौर पर दिखने वाली चहल-पहल लगभग गायब है। अब यात्रा मार्गों पर गिने-चुने श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं।
कटरा हेलीपैड लगातार दूसरे दिन बंद
सुरक्षा कारणों और कम श्रद्धालु संख्या की वजह से कटरा हेलीपैड को लगातार दूसरे दिन बंद रखा गया। यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शाम 6 बजे के बाद नए ताराकोट मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इस कारण श्रद्धालु पारंपरिक मार्ग से ही भवन की ओर यात्रा कर रहे हैं।
स्थानीय इलाकों में सन्नाटा
कटरा, भवन परिसर और अन्य यात्रा रूटों पर आमतौर पर रौनक देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। होटल और ढाबों में भी कम भीड़ है, जिससे स्थानीय व्यापारियों पर भी असर पड़ा है।
प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं से अपील
श्राइन बोर्ड और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं।