भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खाली करवाया गया इंडिया गेट

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार शाम अचानक इंडिया गेट पर मौजूद सैकड़ों लोगों को पुलिस ने तुरंत वहां से हटाया और आसपास का इलाका खाली करा लिया गया। यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों से की गई, जिससे लोगों में थोड़ी घबराहट देखी गई। इंडिया गेट, जो आमतौर पर सैलानियों और दिल्लीवासियों से भरा रहता है, अचानक खाली हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने लाउडस्पीकर से लोगों को तत्काल हटने को कहा और कोई भी विवाद या अव्यवस्था न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।

मॉक ड्रिल या सुरक्षा अलर्ट?
हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल का हिस्सा हो सकती है। फिर भी मौजूदा हालात को देखते हुए इसे एक एहतियातन कदम माना जा रहा है।

लोगों से संयम बरतने की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूत्रों से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा करें। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर प्रशासन जरूरी कदम उठाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News