तिरुवनंतपुरम में भीषण सड़क हादसा, 1 ने मौके पर तोड़ा दम, चार घायल
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के केशवदासपुरम इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो रिक्शा, एक कार और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद ऑटो रिक्शा में आग लग गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब तीन वाहन एक ऑटो रिक्शा, कार और बाइक एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दी जानकारी
तिरुवनंतपुरम पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना केशवदासपुरम के पास हुई। पुलिस ने कहा, "टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई और चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।"
इलाज जारी, जांच शुरू
घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।