ऑपरेशन सिंदूरः आतंक के खिलाफ भारत की एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायु सेना ने बुधवार, 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध थी, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।
पाकिस्तान के भीतर नौ स्थानों पर हमला किया गया है, जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं और एक के बाद एक विस्फोट होते देखे जा सकते हैं। हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से वीडियो या तस्वीर शेयर नहीं किया गया है।
हमले के स्थान और विवरण:
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पुष्टि की है कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र को निशाना बनाया।
भारत का रुख:
भारतीय सेना ने अपने हमलों को 'फोकस्ड', 'कैलिब्रेटेड' और 'नॉन-एस्केलेटरी' (विवाद बढ़ाने वाले नहीं) बताया है। सेना ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि केवल उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई जाती थी। सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "न्याय किया गया है।"
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
पाकिस्तान ने इन हमलों को 'युद्ध कृत्य' करार दिया है और कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पुरजोर जवाब देने का पूरा अधिकार है। पूरा पाकिस्तान सेना के साथ खड़ा है। हम दुश्मन को उसके इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।"