Skoda ने अपनी 25 हजार से ज्यादा कारों को किया रिकॉल, सामने आई ये खराबी
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 01:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Skoda Auto India ने अपनी तीन लोकप्रिय गाड़ियों Slavia, Kushaq और Kylaq को वापस बुलाया है। कंपनी ने इन तीनों मॉडलों की 25,772 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। इसकी वजह इन कारों में पाई गई एक तकनीकी खराबी है।
यह खराबी पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर इन कारों को सामने से टक्कर लगती है, तो पीछे की सीटबेल्ट बकल लैच प्लेट टूट सकती है। ऐसी स्थिति में पीछे की बीच वाली सीटबेल्ट असेंबली की वेबिंग, पीछे की दाईं सीटबेल्ट के बकल के साथ ठीक से काम नहीं कर पाएगी, जिससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा हो सकता है।
कंपनी ने बताया है कि यह रिकॉल 24 मई 2024 से 1 अप्रैल 2025 के बीच बनी इन तीनों कारों की यूनिट्स के लिए है। Skoda ऑटो इंडिया प्रभावित ग्राहकों से खुद संपर्क करेगी और उनकी कारों को मुफ्त में ठीक किया जाएगा। ग्राहकों को इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
बता दें Skoda की Kylaq आजकल ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है और इसकी बिक्री भी अच्छी हो रही है। Skoda Kylaq में 1.0L का TSI पेट्रोल इंजन लगा है, जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। इसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इसमें 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सुरक्षा के लिए काइलक में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।