एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी नागरिक ने उठाए सवाल, बोला- भारत ने घर में घुस कर मारा और हमारी सेना कुछ नहीं कर सकी

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इससे पाकिस्तान में भारी बौखलाहट है। अब हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तानी नागरिक ही अपनी सेना पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक आदित्य राज कौल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा तंत्र की कमियों को उजागर किया है।वायरल में पाकिस्तानी नागरिक कह रहा है कि भारत ने उन पर मिसाइलों से हमला किया और वे एक भी मिसाइल को नहीं रोक पाए। उनकी सभी मिसाइलें अपने तय लक्ष्यों पर गिरीं और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

PunjabKesari

'घर में घुसकर मारा'

भारत के युद्ध नारे 'घर में घुस के मारेंगे' को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने सच में यह कर दिखाया है। उन्होंने उनके क्षेत्र में घुसकर हमला किया और वे कुछ भी नहीं कर सके। यह एक सच्चाई है, जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। पाकिस्तानी सेना किसी भी हमले को विफल करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

ईरान-इजराइल से तुलना

ईरान और इजराइल के बीच हुए सैन्य संघर्ष का उदाहरण देते हुए युवक ने कहा कि जब ईरान इजराइल पर 100 मिसाइलें दागता है, तो उनमें से केवल 1 या 2 ही जमीन पर गिरती हैं, बाकी हवा में ही नष्ट कर दी जाती हैं। हमारे मामले में भारत ने 21 मिसाइलें दागीं और उनमें से सभी ने सटीकता से अपने लक्ष्यों को भेदा। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि अगर ये मिसाइलें नागरिक क्षेत्रों या सेना की छावनियों को निशाना बनातीं, तो क्या होता?

PunjabKesari

पाकिस्तानी मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप

युवक ने आगे कहा कि अपनी गलतियों को मानने के बजाय पाकिस्तानी मीडिया झूठा प्रचार करने में लगा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा के पास भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी हैंडल जीत का दावा कर रहे हैं। यह सब झूठ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी वीडियो महीनों या सालों पुराने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News