भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी सेना के शीर्ष कमांडर बोले- स्थिति पर हमारी पैनी नजर
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:42 PM (IST)

New York: अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अमेरिका ‘‘स्थिति पर बेहद बारीकी से नजर रख रहा है''। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
ये भी पढ़ेंः-VIDEO: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से खुश हुए पाकिस्तानी ! बलूचिस्तान में जश्न, बंदूक लहराते हुए मनाई खुशी
अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र कमांडिंग जनरल, रोनाल्ड क्लार्क ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं। हम अपने मुख्यालय और अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) से सपंर्क साधे हुए हैं क्योंकि इन हमलों के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट हो रही है।'' ‘यूएसइंडोपैकोम' अमेरिकी सशस्त्र बलों की छह एकीकृत लड़ाकू कमान में से एक है, जिसका मुख्यालय हवाई में है। क्लार्क भारत के हमलों के बाद उत्पन्न हुए हालात पर अमेरिका के दृष्टिकोण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान की कथनी और करनी का अंतरः भारत की स्ट्राइक में मारे गए आंतकियों को पाक सेना ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता संघर्ष ‘‘रुकना'' चाहिए और अगर वह कुछ मदद कर सके हैं तो जरूर करेंगे। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘युद्ध'' पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह बहुत भयानक है। मेरी इच्छा यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं।
ये भी पढ़ेंः- संयोग नहीं भारत-पाकिस्तान तनाव की टाइमिंग, चीन की साजिश से बना प्लान !
मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसा वाला रुख अपनाया है तो अब उम्मीद है कि वे रुक सकते हैं। मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं। और अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर करूंगा।''