Gold-Silver New Rate: सोना-चांदी के अचानक गिर गए दाम, सामने आए ये 3 बड़े कारण

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार को सोना और चांदी के दामों में ऐसी गिरावट दर्ज हुई कि निवेशक हैरान रह गए। वायदा बाजार से लेकर घरेलू मार्केट तक कीमती धातुओं की कीमतों में बड़ी फिसलन देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जहां गोल्ड का रेट करीब 1000 रुपये टूट गया, वहीं चांदी भी 1500 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई। आइए जानें गिरावट के बाद क्या हैं ताज़ा रेट…

MCX पर Gold का रेट कैसे फिसला?

मंगलवार को MCX पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 976 रुपये टूटकर 1,21,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को यह 1,22,927 रुपये पर बंद हुआ था।
अगर गोल्ड के ऑल-टाइम हाई 1,32,294 रुपये से तुलना करें, तो सोना अब 10,343 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है।

Silver के दाम में भी बड़ी गिरावट

चांदी के फ्यूचर्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सोमवार को चांदी MCX पर 1,55,312 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। लेकिन मंगलवार को 1430 रुपये टूटकर यह 1,53,882 रुपये पर आ गई।
हाई लेवल 1,70,415 रुपये से तुलनात्मक रूप में देखें, तो चांदी अब 16,533 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

घरेलू मार्केट में क्या है ताज़ा भाव?

IBJA के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोना 1,22,924 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को यह 1,21,366 रुपये पर खुला- यानी ओपनिंग के साथ ही 1558 रुपये की बड़ी गिरावट। चांदी भी घरेलू बाजार में टूटकर 1,54,933 रुपये प्रति किलो से गिरकर 1,51,850 रुपये पर खुली- यानी 3083 रुपये की भारी फिसलन।

क्यों टूट रहे हैं Gold-Silver के दाम?

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के पीछे कई वैश्विक कारक काम कर रहे हैंः

US Dollar का मजबूत होना: डॉलर मजबूत होने पर सोना-चांदी अन्य मुद्राओं में महंगे लगते हैं, जिससे विदेशी खरीदारी घट जाती है और कीमतें नीचे आ जाती हैं।
ट्रेड टेंशन में कमी: अमेरिका कई देशों से लगातार ट्रेड डील कर रहा है। जब तनाव कम होता है, तो लोग 'सुरक्षित निवेश' यानी गोल्ड-सिल्वर से दूरी बनाने लगते हैं।
Federal Reserve की दरों पर सख्त राय: फेड ने संकेत दिया है कि ब्याज दरें फिलहाल कम नहीं होंगी। ऐसे में बिना ब्याज वाले निवेश- जैसे सोना-चांदी-कम आकर्षक हो जाते हैं और मांग घट जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News