Gold-Silver Rate Crash: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, 10 दिनों में सोना हुआ 11,000 रुपये सस्ता
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 07:49 PM (IST)
नेशनल डेस्कः सोने की कीमतों में अक्टूबर अंत और नवंबर की शुरुआत में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया। 21 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का दाम रिकॉर्ड 1,33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। इसके बाद पिछले महीने के 10 और इस महीने के 7 तारीख तक सोने के दाम 1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए, जो रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 रुपये कम है।
पिछले 10 दिनों में सोने के दाम
पिछले 10 दिनों में सोने के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 27 अक्टूबर को सोना 1,22,665 रुपये पर खुला, जबकि 28 अक्टूबर को कीमतें घटकर 1,20,820 रुपये हो गईं। इसके बाद 29 अक्टूबर को सोना 1,22,400 रुपये पर पहुंचा। 30 अक्टूबर को फिर गिरावट आई और दाम 1,21,048 रुपये रह गए। 31 अक्टूबर को कीमतें 1,23,028 रुपये तक बढ़ीं। नवंबर की शुरुआत में भी सोने के दाम में हल्की बढ़त और गिरावट बनी रही। 7 नवंबर को सोने का दाम 1,23,784 रुपये तक पहुंचा।
पिछले 10 दिनों में चांदी के दाम
चांदी की कीमतों में पिछले 10 दिनों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही, लेकिन कुल मिलाकर दाम स्थिर रहे। 27 अक्टूबर को चांदी 1,55,000 रुपये प्रति किलो पर थी। 28 अक्टूबर को कीमतों में 4,000 रुपये की गिरावट आई और दाम 1,51,000 रुपये पर आ गए। इसके बाद 29 अक्टूबर को चांदी महंगी होकर 1,52,000 रुपये प्रति किलो हो गई।
30 और 31 अक्टूबर को चांदी के दाम 1,51,000 रुपये पर स्थिर रहे। 1 नवंबर को कीमतें बढ़कर 1,52,000 रुपये हो गईं और 2 नवंबर को स्थिर रहीं। 3 नवंबर को दो हजार रुपये की बढ़त के साथ चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। 4 नवंबर को तीन हजार रुपये गिरावट के साथ दाम 1,51,000 रुपये हो गए। 5 और 6 नवंबर को भी दाम में हल्की उतार-चढ़ाव रही। 7 नवंबर को चांदी 1,52,500 रुपये पर स्थिर रही।
