Silver Rate Today: चांदी के दामों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज के ताज़ा रेट
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:10 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पिछले कुछ हफ्तों में भारी गिरावट के बाद भारत में चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। आज देशभर में चांदी की दरों में स्थिरता के बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज 1 ग्राम चांदी का भाव 155 रुपये है, जो रविवार के 152.50 रुपये की तुलना में 2.50 रुपये की बढ़त दर्शाता है। इसी तरह 8 ग्राम चांदी की कीमत बढ़कर 1,240 रुपये हो गई है, जो पिछले दिन के मुकाबले 20 रुपये की वृद्धि है।
आमतौर पर कारोबार होने वाली 10 ग्राम चांदी की कीमत अब 1,550 रुपये है, जो कल के 1,525 रुपये से 25 रुपये अधिक है। वहीं 100 ग्राम चांदी में 250 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे इसकी कीमत 15,500 रुपये तक पहुंच गई है। बड़ी मात्रा में देखें तो 1 किलोग्राम चांदी का भाव 1,55,000 रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले दिन की तुलना में 2,500 रुपये की वृद्धि दर्शाता है।
प्रमुख शहरों में आज के भाव
चेन्नई:
10 ग्राम – ₹1,670
100 ग्राम – ₹16,700
1 किलोग्राम – ₹1,67,000
मुंबई:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
दिल्ली:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
कोलकाता:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
बेंगलुरु:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
हैदराबाद:
10 ग्राम – ₹1,670
100 ग्राम – ₹16,700
1 किलोग्राम – ₹1,67,000
पुणे:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
अहमदाबाद:
10 ग्राम – ₹1,550
100 ग्राम – ₹15,500
1 किलोग्राम – ₹1,55,000
विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर 2025 में चांदी की कीमतें ₹1,39,000 से ₹1,54,000 प्रति किलोग्राम के दायरे में रह सकती हैं। यदि कीमतें ₹1,54,000 के स्तर को पार करती हैं तो यह ₹1,63,000 प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं। वहीं, अगर भाव ₹1,39,000 से नीचे फिसलते हैं तो चांदी की कीमतें ₹1,30,000 प्रति किलोग्राम तक गिर सकती हैं।
