Gold-Silver Rate: सोने के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शादियों के सीजन में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सराफा बाजारों में हर दिन नए रेट लागू हो रहे हैं। 13 नवंबर को जारी ताजा भावों में भी सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं। सराफा बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं चांदी के भावों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति, डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग के चलते सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी बनी हुई है। शादियों के सीजन में आभूषणों की मांग बढ़ने से भी दामों में बढ़ोतरी जारी है। आने वाले दिनों में भी कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

22 कैरेट सोने के ताजा रेट
सोने के भावों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार में मांग लगातार बढ़ रही है। आज 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹11,720 रही, जो कल ₹11,510 थी, यानी ₹210 की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह 8 ग्राम सोने की कीमत ₹93,760 रही, जबकि कल यह ₹92,080 थी, ₹1,680 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,17,200 पहुंच गई है, जो कल ₹1,15,100 थी, यानी ₹2,100 का इजाफा हुआ है। सोने की कीमतों में यह लगातार बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि घरेलू स्तर पर बढ़ती मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का असर साफ दिखाई दे रहा है।

24 कैरेट सोने के भावों में भी बढ़ोतरी

24 कैरेट सोने की कीमतों में आज फिर उछाल दर्ज किया गया है। बाजार में सोने की मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के कारण 24 कैरेट गोल्ड के रेट में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹12,785 का हो गया है, जबकि कल इसका भाव ₹12,556 था, यानी ₹229 की बढ़त हुई है। वहीं, 8 ग्राम सोने की कीमत ₹1,02,280 रही, जो कल ₹1,00,448 थी, ₹1,832 का इजाफा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,27,850 का मिल रहा है, जबकि कल इसकी कीमत ₹1,25,560 थी, यानी ₹2,290 की बढ़त हुई है।
चांदी में जबरदस्त उछाल

चांदी के दामों में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार छठवें दिन चांदी के भावों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि गुरुवार को यह तेजी अब तक की सबसे अधिक रही। आज 1 ग्राम चांदी की कीमत ₹182 तक पहुंच गई है, जो कल ₹173 थी, यानी ₹9 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत ₹1,82,000 हो गई है, जो कल ₹1,73,000 थी, इस तरह दामों में ₹9,000 का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती मांग और घरेलू उपयोग में तेजी के चलते चांदी के दामों में आने वाले दिनों में भी उछाल जारी रह सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के असर से सोना और चांदी दोनों के दामों में निकट भविष्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। फिलहाल, निवेशक और खरीदार दोनों के लिए यह समय बाजार पर नजर बनाए रखने का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News