Gold & Silver Rate: लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज का भाव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। महज एक दिन में सोना 2,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई और 5,540 रुपये की तेजी के साथ 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस तेजी का असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी सकारात्मक उम्मीदों के चलते देखने को मिला।

लगातार दूसरे दिन उछाल
दिल्ली के बुलियन मार्केट में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत कुल मिलाकर 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुकी है। मंगलवार को लाल किले के पास हुए धमाके (Red Fort Blast) के कारण दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद रहा था। बुधवार को कारोबार शुरू होते ही सोने में तेज खरीदारी का माहौल देखने को मिला।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतें मजबूत रहीं। स्पॉट गोल्ड 4,127.59 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। ग्लोबल मार्केट की मजबूती का सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी दिखाई दिया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोना लगातार दूसरे सत्र में पॉजिटिव रहा और लगभग 1,24,450 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कॉमेक्स गोल्ड 4,100 डॉलर के आसपास मजबूत बना हुआ है। अमेरिकी सरकार के फिर से खुलने की उम्मीद से निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर हुआ है, जिससे फेडरल रिजर्व की दिसंबर मीटिंग के रेट आउटलुक पर असर पड़ सकता है। इस हफ्ते अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर CPI डेटा जारी होगा, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। फिलहाल सोने के लिए ट्रेडिंग रेंज 1,22,500 से 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहने की उम्मीद है।”

चांदी में भी जबरदस्त तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी बाजार में जोरदार उछाल दिखाया। बुधवार को चांदी की कीमत 5,540 रुपये बढ़कर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद थी। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में यह तेजी आई।

सोने में और तेजी देखने को मिल सकती
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें फिलहाल ग्लोबल मार्केट की दिशा और अमेरिकी आर्थिक डेटा पर निर्भर करेंगी। अगर डॉलर इंडेक्स कमजोर रहता है और फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में नरमी के संकेत देता है, तो सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, घरेलू बाजार में त्योहारी मांग और ज्वैलर्स की खरीदारी से भी कीमतों को सपोर्ट मिलने की संभावना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News