New Gold Rate: सोने चांदी ने लगाई अब लंबी छलांग, मार्केट में आई नई कीमतें

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के दाम में जोरदार तेजी देखने को मिली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और कमजोर डॉलर के असर से सर्राफा बाजार में सोना ₹1,300 बढ़कर ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी ₹2,460 उछलकर ₹1,55,760 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है।

कैसे बढ़े सोने के दाम?

99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के ₹1,24,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर सोमवार को ₹1,25,300 हो गई। वहीं, 99.9% शुद्धता वाला सोना भी पिछले बंद भाव ₹1,24,600 से ऊपर चढ़ गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़ों ने सोने में तेजी को मजबूती दी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा,  “कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सर्राफा बाजार को सहारा दिया है।”

वैश्विक बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2.08% बढ़कर $4,082.84 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि हाजिर चांदी 3.30% उछलकर $49.93 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

क्यों बढ़े दाम?

एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के कामकाज दोबारा शुरू होने और डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है। अब बाजार की निगाहें अमेरिका और भारत के सीपीआई व डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति आंकड़ों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में दिशा तय करेंगे।

आगे क्या उम्मीद?

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में उपभोक्ता धारणा 3.5 साल के निचले स्तर पर आ गई है और आर्थिक अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। आने वाले सप्ताह में सोना और चांदी के सकारात्मक रुझान के साथ मजबूत बने रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News