Gold Rate Today: 1100 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, जानिए MCX पर अपने शहर के Gold- Silver के दाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देशभर में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसी बीच आज यानि की 11 नवंबर को MCX पर सोने और चाँदी, दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे आम खरीदारों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। MCX पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा आज भारी उछाल के साथ खुला।

सोने की कीमतें-
सोना ₹1,24,595 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह ₹1,23,970 पर बंद हुआ था। सुबह 10:35 बजे MCX पर गोल्ड ₹1,25,091 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग ₹1100 रुपए की उछाल दिखाता है। शुरुआती कारोबार में गोल्ड ₹1,25,839 रुपए के उच्चतम स्तर पर भी पहुँचा था।

चांदीं की कीमतें-
वहीं चाँदी की कीमतों में भी मंगलवार को तेजी जारी रही। MCX पर चाँदी ₹1,55,508 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसमें पिछले दिन की तुलना में लगभग ₹1800 रुपए की तेजी दर्ज की गई।
दिल्ली से पटना तक के गोल्ड रेट जानिए
बढ़ती कीमतों के कारण भारतीयों के लिए शादी-विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सोना खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। गुड रिटर्न के अनुसार, 11 नवंबर को प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने (24 कैरेट) का भाव कुछ इस प्रकार रहा:

