तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस का ट्रक के साथ भयानक एक्सीडेंट, तीन लोगों की मौके पर मौत; 14 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 01:37 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेतनती पुलिस थाना क्षेत्र में बुदिखमारी स्कवायर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुई, जब बस, ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 20 तीर्थयात्री सवार थे।

बस हैदराबाद से गया जा रही थी
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस हैदराबाद से गया जा रही थी। अधिकारी ने बताया, ''इस हादसे में बस चालक उदय सिंह की मौत हो गई। वह हैदराबाद के चारमीनार का रहने वाला था।'' उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए यात्रियों को बारिपदा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी बिजय कुमार दास ने बताया कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News