दर्दनाक सड़क हादसा: मोटरसाइकिल और स्कूटर की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के अलप्पुझा जिले में एक मोटरसाइकिल और स्कूटर के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मन्नानचेरी निवासी निखिल (19) और चेरथला निवासी रागेश (25) के रूप में हुई है।

वलवनाड निवासी श्रीराग और चेरथला निवासी विपिन गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उसने बताया कि रागेश अपनी मोटरसाइकिल पर विपिन के साथ जा रहा था, जबकि निखिल स्कूटर चला रहा था और श्रीराग उसके पीछे बैठा था।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 8:40 बजे वलवनाड पुल के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को पास के अस्पताल ले गए। हालांकि, देर रात निखिल और रागेश की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना मोटरसाइकिल की तेज गति के कारण हुई। मन्नानचेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News