दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से कार पर पलटा बजरी से भरा ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है। सिलोर पुलिया पर बजरी से भरा एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही कार पर पलट गया। इस भीषण टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि कार लोहे के मलबे में तब्दील हो गई और शवों को निकालने के लिए पुलिस को भारी मशीनों का सहारा लेना पड़ा।

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब टोंक निवासी एक परिवार कार में सवार होकर किसी समारोह में शामिल होने कोटा जा रहा था। जयपुर की ओर से आ रहे बजरी से भरे ट्रक का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही ट्रक बेकाबू हो गया और सिलोर पुलिया पर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में पहुंच गया। बेकाबू ट्रक सीधे सामने से आ रही कार से जा भिड़ा और उसके ऊपर पलट गया। टनों वजनी बजरी और ट्रक के नीचे कार पूरी तरह दब गई।

 

 

डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

सदर थाना पुलिस और प्रशासन ने सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा खुद मौके पर मौजूद रहे। ट्रक के नीचे दबने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई थी। कार सवार लोग करीब एक घंटे तक अंदर ही फंसे रहे। पुलिस ने जेसीबी (JCB), क्रेन और अन्य कटर मशीनों की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो चुकी थी, जबकि एक व्यक्ति (सद्दुद्दीन) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

हादसे का शिकार हुए सभी लोग राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • फरदीन

  • नसीरुद्दीन

  • साजिदुद्दीन

  • फरीदुद्दीन

पुलिस ने शवों को बूंदी जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News