बड़ा हादसा: वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर एक कार के लगभग 500 फुट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम उस समय हुई, जब सिलीगुड़ी जा रही कार के चालक ने बिरिक दारा के पास भूस्खलन संभावित क्षेत्र में वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादस उस वक्त हुआ जब कार सवार लोग सिक्किम के गंगटोक से आ रहे थे।

अधिकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचे तथा बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए आठ लोगों को राम्बी अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सिलीगुड़ी के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News