भारतीयों के लिए विदेश में बसने का सुनहरा मौका... ये 5 देश सस्ते में दे रहे नागरिकता

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के समय में कई भारतीय ग्लोबल मोबिलिटी और सुरक्षित भविष्य की तलाश में दूसरी नागरिकता लेने की ओर बढ़ रहे हैं। कई देशों में Citizenship by Investment (CBI) प्रोग्राम के तहत कम निवेश पर नागरिकता हासिल की जा सकती है। इनमें से कई विकल्प 1 करोड़ रुपये से भी कम निवेश में उपलब्ध हैं। इन प्रोग्राम्स की खास बात यह है कि ये तेज, कानूनी और बिना वहां रहने की अनिवार्यता वाले हैं, यानी आपको अपने देश से शिफ्ट होने की जरूरत नहीं।

टॉप 5 सबसे सस्ते देश और उनके फायदे

1. डोमिनिका

न्यूनतम निवेश: लगभग 80-85 लाख रुपये (डोनेशन ऑप्शन)।

फायदे: 140+ देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल, तेज़ प्रोसेसिंग (3-6 महीने), कोई रेजिडेंसी की जरूरत नहीं। कैरेबियन की खूबसूरत लोकेशन और टैक्स बेनिफिट्स भी।

यह भी पढ़ें - फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका, अचानक इस फेमस एक्टर का हुआ निधन; मां ने दी दुखद जानकारी

2. एंटीगुआ और बारबुडा

न्यूनतम निवेश: लगभग 76-85 लाख रुपये।

फायदे: 150+ देशों में वीजा-फ्री एक्सेस (यूके और यूरोप सहित), परिवार के लिए अच्छा विकल्प, सिर्फ 5 दिन की विजिट जरूरी (5 साल में)।

3. ग्रेनाडा

न्यूनतम निवेश: लगभग 95 लाख से 1 करोड़ रुपये।

फायदे: यूएस E-2 वीजा का एक्सेस (अमेरिका में बिजनेस और रहने का अवसर), 145+ देशों में वीजा-फ्री, परिवार सहित आवेदन आसान।

4. सेंट लूसिया

न्यूनतम निवेश: लगभग 76-90 लाख रुपये।

फायदे: खूबसूरत कैरेबियन लोकेशन, कोई ग्लोबल टैक्स नहीं, 140+ देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल, प्रोसेसिंग 4-5 महीने।

5. वानुअतु

न्यूनतम निवेश: लगभग 1 करोड़ रुपये।

फायदे: दुनिया का सबसे तेज़ CBI प्रोग्राम (60 दिन में नागरिकता), एशिया-पैसिफिक में अच्छा एक्सेस, टैक्स हेवन।

यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अब इस ID के बिना नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की किस्त; ऐसे करें आवेदन

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

भारत ड्यूल सिटिजनशिप की अनुमति नहीं देता, इसलिए भारतीय पासपोर्ट छोड़ना पड़ सकता है। निवेश राशि और फीस करेंसी रेट पर निर्भर करती है। कुछ देश जैसे तुर्की में रियल एस्टेट के जरिए 1 करोड़ रुपये के आसपास नागरिकता मिल सकती है, लेकिन ऊपर बताए गए देश सबसे सस्ते और पॉपुलर विकल्प हैं। ये प्रोग्राम ग्लोबल मोबिलिटी, टैक्स प्लानिंग और फैमिली सिक्योरिटी के लिहाज से भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। निवेश करने से पहले देशों के नियम, प्रक्रिया और निवेश विकल्पों को अच्छी तरह समझ लेना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News