तेज रफ्तार का कहर: सामान खरीदने जा रहे दो दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग -80 पर बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र के आमापुर गांव के पास कल रात दो दोस्त कुछ सामान की खरीददारी के लिए मोटरसाइकिल से कहलगांव जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार से आये एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और हाईवा उनको कुचलते हुए आगे बढ़ गई। 

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को जब्त कर लिया है। मृत युवकों की पहचान प्रीतम कुमार (22) वर्ष एवं दुर्गेश कुमार (19) वर्ष के रुप में हुई है। दोनों मृतक पास के ताड़र गांव के रहने वाले थे। 

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने हाईवा के चालक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस दुर्घटना के बाद सड़क दुघटर्ना अधिनियम के तहत दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की कारर्वाई शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News