ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 01:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा खाकम गांव के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर चार लोग सवार थे। बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोगों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (30), उनके बेटे प्रतीक (15) और संजय (40) के रूप में हुई है। ये सभी बहजोई पुलिस स्टेशन के तहत कमलपुर गांव के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि वे सभी एक ही मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। ट्रक चालक लक्ष्मण (45) इस हादसे में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News