बड़ा हादसा: 35 से ज्यादा छात्र घायल, पिकनिक से लौट रही स्कूल बस डिवाइडर पार कर पलटी

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में शनिवार देर शाम पिकनिक से लौटते समय एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 35 से अधिक छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बिशनाह क्षेत्र के रत्नाल के पास रिंग रोड पर हुई और सभी घायल छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बस में प्रागवाल सीमावर्ती क्षेत्र के एक स्कूल से 40 छात्र और 10 शिक्षक सवार थे। उन्होंने बताया कि वे सांबा में दिन भर की पिकनिक के बाद लौट रहे थे, तभी डिवाइडर से टकराने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी। अधिकारियों के मुताबिक बचावकर्मी तुरंत हरकत में आए और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News