SIP से 11 साल में जुटाएं 50 लाख रुपये, जानिए हर महीने कितनी करनी होगी बचत

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपके पास एकमुश्त मोटी रकम निवेश करने का विकल्प नहीं है, तो घबराइए नहीं। आप SIP यानी सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए हर महीने छोटी-छोटी बचत से भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक बेहद आसान और लोकप्रिय तरीका है, जिसमें आप अपने बजट के हिसाब से हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 5000 ₹ की SIP से 20 साल बाद बनेंगे लाखों, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न!

11 साल में 50 लाख रुपये का सपना
अगर आप हर महीने 18,000 रुपये की SIP करते हैं और म्यूचुअल फंड से औसतन 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलता है, तो आप 11 साल में लगभग 49,43,067 रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। यानी लगभग 50 लाख रुपये का बड़ा फंड बिना एकमुश्त निवेश के संभव है।

कितना निवेश और कितना ब्याज मिलेगा?
11 साल तक हर महीने 18,000 रुपये निवेश करने पर कुल निवेश राशि 23,76,000 रुपये होगी। जबकि आपको ब्याज या रिटर्न के रूप में लगभग 25,67,067 रुपये मिलेंगे। यानी आपकी कमाई निवेश राशि से भी ज्यादा होगी।

SIP से क्यों बेहतर है लंबी अवधि का निवेश?
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए लंबे समय तक निवेश करने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। यानी आपके रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता रहता है। इसके अलावा बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम होता है और रिस्क घटता है।

क्यों चुनें SIP?

  • हर महीने छोटी राशि से शुरुआत संभव

  • निवेश पर कंपाउंडिंग का फायदा

  • बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम

  • लंबी अवधि में मोटा फंड तैयार करने का आसान तरीका

अगर आप भी भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो आज ही SIP के जरिए निवेश की शुरुआत करें और धीरे-धीरे अपने सपनों को साकार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News